Breaking News

दिव्यांग लक्ष्मी यादव ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति

laxmi-yadavभोपाल। दिव्यांगता से जूझ रहीं मध्य प्रदेश की लक्ष्मी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी इस बाबत खत लिखा है। पीएम को लिखे खत में लक्ष्मी यादव ने कहा कि मैंने एम. फिल और एलएलएम की डिग्री हासिल की है, इसके बावजूद मुझे कोई नौकरी का अवसर नहीं मिल सका है। इस पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें मदद का भरोसा दिया है।

लक्ष्मी यादव ने दिव्यांगों के लिए सरकारी योजना का लाभ न मिलने को लेकर कहा, ‘.दिव्यांग लोगों के लिए नौकरियों में 3 पर्सेंट आरक्षण के बावजूद मुझे नौकरी नहीं मिल सकी है। मध्य प्रदेश सरकार ने दिव्यांग जनों के लिए तमाम योजनाएं लॉन्च की हैं, लेकिन मुझे कोई लाभ नहीं मिला है।’

लक्ष्मी के पत्र के बाद मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें वाउचर्स का ऑफर दिया है, जिसके जरिए वह सरकारी नौकरी पा सकती हैं। यही नहीं भविष्य में लक्ष्मी की परमानेंट जॉब की चिंता करने की भी बात कही। सारंग ने कहा, ‘यदि वह बैंक की प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग करना चाहती हैं तो उसके लिए भी मैं मदद करने के लिए तैयार हूं।’