Breaking News

जीआरपी के हत्थे चढ़ीं तीन महिला तस्कर, 305 कछुए बरामद

बस्ती। रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान राजकीय रेलवे पुलिस की टीम ने कछुआ तस्करों के तीन महिला सदस्यों को दबोचा है। इनके पास से टीम ने नौ बोरियों में 305 जिंदा कछुए बरामद की है।
पूछताछ में महिलाओं ने बताया है कि यह अयोध्या स्थित एक नदी से इन कछुओं को पकड़कर पश्चिम बंगाल बेचने के लिए ले जा रही थीं। जीआरपी ने तीनों महिलाओं के खिलाफ वन्जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जीआरपी के निरीक्षक राघवेंद्र यादव मय दल-बल प्लेटफार्म पर जांच कर रहे थे। इसी बीच जांच के दौरान इन महिलाओं के पास पहुंचे।
इनके पास बोरियों की जांच की तो पता चला कि उसमें कछुए हैं। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की निवासी हैं। उनके नाम बचनिया, अंजली व रजनी हैं। जीआरपी ने मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डालकर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जीआरपी ने बताया कि महिलाएं सुबह किसी साधन से रेलवे स्टेशन आई थीं। जांच के दौरान बोरियों को उठाया गया तो वे ज्यादा भारी लगीं। जब उसे खोलवा कर देखा गया तो इसमें जीवित कछुए बरामद हुए।