Breaking News

एटीएम वैन लूट वारदात के आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया गिरफ़्तार

जबलपुर। बिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को जबलपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया है।दोनो ही आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के बाद लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए थे आरोपियों की धरपकड़ में जबलपुर पुलिस की कई टीमें प्रदेश के कई राज्यों में घूम रही थी इसी दौरान पुलिस को वाराणसी में कामयाबी मिली
आरोपियों के पास से करीब 32 लाख 98 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपियों के चाचा जबलपुर में रहते हैं उनके पास ही रहकर दोनों आरोपी जबलपुर में पढ़ाई किया करते थे दोनों आरोपी सदर के इलाके से अच्छी तरह परिचित थे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही सदर में सेवानिवृत जेलर एसके दवे के घर में किराए से मकान लिया था जहां से दोनों ने एटीएम में रैकी की इसके बाद 11 फरवरी को तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में कैश डालने पहुंचे वाहन के गार्ड राजबहादुर और मैनजर पर फायरिंग करते हुए रुपयों से भरा बैग लूटा और फरार हो गए लूट की वारदात में आरोपियों को रोकने के दौरान एटीएम गार्ड को गोली लगी थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी लूट और हत्याकांड की वारदात में शामिल आरोपियों को पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी थी आरोपियों ने लूट के पैसों में से सिर्फ 2 हजार रुपये खर्च किए हैं। दोनों ही लुटेरों को जबलपुर लाया गया है पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई और बड़ी लूट का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल और पिस्टल भी बरामद की है।