Breaking News

चिटफंड कंपनी लोगों के करोड़ों लेकर चंपत हुई

इन्दौर। 24 फरवरी लोगों का करोड़ों रुपया लेकर चिटफंड कंपनी वाले दफ्तर में ताला लगाकर भाग गए वे लोगों को ठगने के लिए कई स्कीमें लाए और लोग उनकी बातों में आकर रुपए गंवा बैठे ठगाए लोगों में ज्यादातर महिलाएं बताई जा रही हैं।तुकोगंज पुलिस ने बताया कि विजय नगर की पीडि़त संतोष खिंची की शिकायत पर गुरु सांई रियल एस्टेट एंड अलाइड लिमिटेड चिटफंड कपंनी के डायरेक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल पीडि़त से फोन पर संपर्क कर कंपनी वालों ने निवेश कराने को कहा और लालच दिया कि दोगुनी कमाई मिलेगी। उनकी बातों में आकर महिला ने कंपनी में निवेश किया और रुपया डूब गया। बताया जा रहा है कि ट्रेजर आईलैंड के सामने कंपनी का दफ्तर था जो फिलहाल बंद हो गया लोग उक्त कंपनी में 2011 से रुपए जमा करा रहे थे जिन्हें दोगुना रुपए मिलने का प्रलोभन दिया गया था।