Breaking News

अवैध कॉलोनियां होंगी वैध सबको मिलेगा पक्का मकान-मुख्यमंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना जारी रहेगी जिसके अंतर्गत जिनके पास रहने की जगह नहीं है।उन्हें प्लॉट देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा हमने यह निर्णय भी किया है कि शहरों में जो अवैध कॉलोनियां है। उन्हें वैध कॉलोनियों में परिवर्तित किया जाएगा हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर किसी गरीब को पक्के मकान के बिना रहने नहीं देंगे हर गरीब का पक्का मकान होगा जिन्हें अब तक मकान नहीं मिला वह चिंता न करें हर दो-चार महीने में ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे और धीरे-धीरे सबके पक्के मकान बनवाए जाएंगे मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे इस मौके पर उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 26 हजार 500 हितग्राहियों के खातों में 250 करोड़ रुपये अंतरित किए। उन्होंने कार्यक्रम में 1925 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 50 हजार आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया और 1155 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 30 हजार नवीन आवासों का भूमि-पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने आवास योजना के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया।