Breaking News

अदालत से संजय राउत को नहीं झटका, नहीं मिली जमानत 19 सितंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में उन्हें फिर से 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि विशेष पीएमएलए अदालत में आज पात्रा चॉल भूमि घोटाले मामले की सुनवाई हुई। आज ही संजय राउत की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने एक बार फिर से उन्हें 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसका मतलब साफ है कि अभी भी संजय राउत को राहत नहीं मिल रही है। इससे पहले 22 अगस्त को संजय राउत की न्यायिक हिरासत को 5 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था।

मुंबई के एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी कड़ी में पूरा मामला विशेष अदालत में चल रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था। 8 अगस्त को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। ईडी ने अदालत को बताया कि मामले में उसकी जांच अब भी जारी है। संजय राउत को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उन्हें उन पर गर्व है, क्योंकि वह किसी दबाव के आगे नहीं झुके। ठाकरे ने राउत को शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का कट्टर शिवसैनिक करार दिया और कहा कि वह एक पत्रकार हैं, एक शिवसैनिक हैं, निडर हैं।