नई दिल्ली। आईपीएल में पिछले सत्रों में सबसे महंगी कीमत पर खरीदे गये युवराज सिंह और 11 अन्य खिलाडियों ने बेंगलुरु में छह फरवरी को होने वाली इस साल की नीलामी के लिये अपना आधार मूल्य सर्वाधिक रखा है। युवराज के अलावा इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी उन 12 खिलाडियों में शामिल हैं जिन्होंने 714 खिलाड़ियों की सूची में सबसे अधिक आधार मूल्य रखा है।
714 खिलाड़ियों में अंतिम पूल का चयन कल किया जाएगा। इन तीनों के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है उनमें शेन वॉटसन, इशांत शर्मा, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट बिनी, संजू सैमसन, धवल कुलकर्णी, केन रिचर्डसन और 40 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हस्सी शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, भारत के मोहित शर्मा, इंग्लैंड के जोस बटलर उन खिलाडियों में शामिल हैं जिनका आधार मूल्य डेढ़ करोड रुपये हैं. भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और न्यू जीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने आधार मूल्य एक करोड रुपये रखा है. रिपोर्ट में कहा गया है, ”जब 31 दिसंबर को पहली ट्रेडिंग विंडो बंद हुई तो छह फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 61 खिलाड़ियों को रिलीस किया।’