Breaking News

सुनंदा मर्डर केस: थरूर से 5 घंटे तक पूछताछ, पुलिस कमिश्नर बोले- बयान की जांच होगी

tharoor_1455441340नई दिल्ली। शशि थरूर से रविवार को एसआईटी ने सुनंदा मर्डर केस के सिलसिले में 5 घंटे तक पूछताछ की। थरूर से एलप्रैक्स टैबलेट के बारे में भी इन्क्वायरी की गई। सूत्रों की मानें तो थरूर ने पुलिस को बताया कि सुनंदा की मौत एलप्रैक्स के ओवरडोज के चलते हुई थी।
-दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) थरूर के स्टेटमेंट की जांच करेगी।
– ‘उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए हैं।’
– ‘जरूरी हुआ तो उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।’
– बता दें कि दिल्ली पुलिस पहले भी दो बार थरूर से पूछताछ कर चुकी है।
FBI-एम्स की रिपोर्ट में मौत की वजह जहर को बताया था
– एम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी।
– इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी एफबीआई लैब को सुनंदा का विसरा सैंपल भेजकर इसकी जांच कराई थी।
– दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी।
– इस बात का खुलासा एम्स की फाइनल रिपोर्ट मिलने के बाद हुआ।
– सुनंदा की मौत किस जहर से हुई थी, ये अभी साफ नहीं हो सका है।
– FBI ने भी अपनी रिपोर्ट में एम्स की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर मुहर लगाई थी।
सुनंदा के साथ हुए झगड़े को लेकर भी पूछे सवाल
– मौत से एक दिन पहले सुनंदा का थरूर से झगड़ा हुआ था।
– एसआईटी ने थरूर से इस झगड़े को लेकर भी सवाल-जवाब किए।
– थरूर से सुनंदा की बॉडी पर मिले चोट के निशानों के बारे में भी पूछा।
– पुलिस के मुताबिक सुनंदा मामले में इस महीने के आखिर तक चार्जशीट दायर कर हो सकती है।
क्या है मेडिकल रिपोर्ट में?
– वॉशिंगटन से आई एफबीआई की रिपोर्ट को एम्स मेडिकल बोर्ड भेजा गया था।
– एम्स रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी।
– अब सुनंदा केस की जांच कर रही एसआईटी एम्स की रिपोर्ट की स्टडी करेगी।
एफबीआई ने खारिज की थी लैब की  जहर की थ्योरी
– बताया जाता है कि एफबीआई लैब की जांच रिपोर्ट में पोलोनियम जहर को सुनंदा की मौत का कारण नहीं माना था।
– हालांकि, इस रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई।
– आगे की जांच से पहले एफबीआई रिपोर्ट को एम्स के एक मेडिकल बोर्ड को सौंपा गया था।
– इस मामले में अब तक 6 अहम गवाहों का पॉलिग्राफ टेस्ट किया जा चुका है।
– जिन लोगों का पॉलिग्राफ टेस्ट हुआ है उनमें थरूर के नौकर नारायण सिंह, ड्राइवर बजरंगी और सुनंदा के करीबी दोस्त संजय दीवान शामिल हैं।

क्या है मामला?

– जनवरी 2014 में सुनंदा की लाश दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में मिली थी।
– दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की मौत के मामले में मर्डर का केस दर्ज किया था।
– मौत से एक दिन पहले सुनंदा पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ ट्विटर पर एक विवाद में उलझ गई थी।
– सुनंदा का अारोप था कि उसके पति पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और मेहर के बीच कथित अफेयर है।
– पिछले साल फरवरी में सुनंदा का विसरा सैंपल वॉशिंगटन स्थित एफबीआई लैब में भेजा गया था।
– एम्स के एक मेडिकल बोर्ड ने सुनंदा की मौत का कारण जहर को बताया था लेकिन वह कोई स्पेसिफिक सब्सटेंस नहीं बता पाए थे।