Breaking News

शोपियां मुठभेड़ मामला: गोलीबारी में युवकों के मारे जाने के विरोध में बंद

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना में युवकों के मारे जाने के विरोध में शहर और पास के इलाकों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा. वहीं शहर के कई इलाकों में पथराव की घटनाएं भी हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां में दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे वहीं सड़कों से वाहन भी नदारद रहे.

उन्होंने बताया कि शहर के गोजवारा इलाके मेंकुछ लोगों ने पत्थरबाजी की और दुकानें जबरन बंद करवाईं.

घटना में लोगों के मारे जाने के खिलाफ अलगाववादियों द्वारा सोमवार को बुलाए गए बंद के बाद घाटी के अन्य हिस्सों में जन जीवन सामान्य हो गया.

क्या था मामला

रविवार को शोपियां के पाहनू इलाके में हुई गोलीबारी में दो आतंकवादियों समेत छह लोग मारे गए थे.

सेना का कहना है कि मारे गए युवा आतंकी थे और आतंकियों के लिए ही काम करते थे जबकि पुलिस ने कहा है कि वह घटना की जांच कर रही है.