Breaking News

औली शहर में लीजिये स्विट्ज़रलैंड के खूबसूरत नजारों का मजा

हमारा राष्ट्र बहुत ही खूबसूरत राष्ट्र है यहां पर घूमने फिरने के लिए बहुत ही खूबसूरत स्थान मौजूद है पर फिर भी बहुत से लोग घूमने के लिए दूसरे राष्ट्रों में जाना पसंद करते हैं बहुत से लोगों को स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों का नजारा बहुत पसंद होता है सभी लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह दूसरे राष्ट्रों में जाकर घूम सके अगर आप भी स्विट्जरलैंड की वादियों  पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा लेना चाहते हैं, तो उत्तराखंड में मौजूद औली शहर जरूर जाए औली के खूबसूरत नज़ारे  ठंडा ठंडा मौसम आपका मन मोह लेंगे

Image result for औली शहर खूबसूरत नजारों का मजा

यहां पर घूमने के लिए अप्रैल से जुलाई तक का समय बेस्ट होता है औली में आप ठंडे ठंडे मौसम के साथ साथ खूबसूरत जंगल, पहाड़  मखमली घास का मजा ले सकते हैं घूमने के साथ-साथ आप यहां पर स्कीइंग भी कर सकते हैं औली में घूमने के लिए नंदा देवी, हाथी गौरी पर्वत, नीलकंठ ऐरावत पर्वत जैसी जगहें है, जो अपनी हरियाली के लिए बहुत मशहूर है

औली में मौजूद जोशीमठ जाने के लिए आपको 4 किलोमीटर लंबा रोपवे का सफर तय करना पड़ेगाटूरिस्ट को रोप वे का सफर रोमांचित कर देता है औली का टेंपरेचर अधिकतम 15-20 डिग्री न्यूनतम 48 डिग्री तक रहता है अगर आप सर्दियों के मौसम में औली घूमने के लिए जाते हैं तो आप यहां पर स्नोफॉल का मजा भी ले सकते हैं जिन लोगों को ट्रैकिंग पसंद है उनके लिए औली के पहाड़ों से अच्छी कोई  स्थान नहीं हो सकती है