लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन से ठीक पहले सीएम अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क में छोटे लोहिया पर लिखी बुक का विमोचन किया। वहीं, उनकी 6वीं पुण्यतिथि पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान सीएम ने उन्हें याद करते हुए कहा कि जनेश्वर मिश्र ने ही मेरा पहला नामांकन करवाया था। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी भी लखनऊ पहुंच चुके हैं और इस दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी समेत अन्य जगहों पर उनके कार्यक्रम है।
सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि लोहिया जी हमेशा ही गरीबों और किसानों की बात करते थे। समाजवादी पार्टी उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल रही है। सीएम ने कहा कि जनेश्वर मिश्र की याद में ही जनेश्वर मिश्र पार्क बनवाया गया है। प्रदेश में सड़क बनवाने का काम भी तेजी से चल रहा है।
सीएम ने कहा कि यूपी में सपा सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं। किसानों के लिए सरकार ने सिंचाई मुफ्त की है। साथ ही बुंदेलखंड में किसानों को सूखे से राहत दिलाने के लिए यूपी सरकार पूरा प्रयास कर रही है। कहा, प्रदेश के हर गांव में बिजली पहुंचेगी।
इस मौके पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश को नसीहत देते हुए कहा कि जब तक अन्य राज्यों का दौरा नहीं करोगे, बड़े नेता नहीं बन पाओगे। मुलायम ने कहा कि जनेश्वर जी एक अच्छे और कुशल वक्ता थे।