लखनऊ। बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य वादी हाशिम अंसारी को सीने में तेज दर्द के कारण गंभीर हालत में शनिवार सुबह फैजाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
केजीएमयू के वरिष्ठ डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि हाशिम अंसारी को आईसीयू में रखा गया है। उनके सीने में संक्रमण है। हाशिम की उम्र इस समय लगभग 92 साल है। शनिवार सुबह नाश्ता करने के बाद घर के सामने बैठे बुजुर्ग हाशिम के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ। इसके बाद सुरक्षाकर्मी और घर के लोगों ने उन्हें पास के राजकीय श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
हालत गंभीर होने पर उन्हें फैजाबाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराया गया। हाशिम के बेटे इकबाल अंसारी के मुताबिक, उनके पिता हाशिम अंसारी को दिल की बीमारी के चलते करीब छह महीने पहले लखनऊ के लॉरी हॉस्पिटल में इलाज कराया गया था। इसके बाद से उन्हें नियमित रूप से दवाइयां दी जा रही थीं। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह अचानक फिर से उनके सीने में तेज दर्द उठा।
इससे पहले, फैजाबाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हाशिम के सीने में इंफेक्शन और कंजेशन है। पहले ही इनके हार्ट में पेसमेकर लगाया गया था, लेकिन ईसीजी की रिपोर्ट में हार्ट में ब्लॉकेज के संकेत मिले हैं और शुरुआती जांच में पेसमेकर में भी गड़बड़ी नजर आई है।