लखनऊ। सांसद अमर सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को को कल और आज में समन्वय करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी परिवार में जो चल रहा है उसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिलेश मेरे बच्चे की तरह हैं। आस्ट्रेलिया में उनका एडमिशन कराने मैं ही ले गया था। मैंने ही उनकी शादी कराई और मैंने ही रिसेप्शन किया। मैं नहीं मानता कि अखिलेश कभी मेरे बारे में कुछ कह सकते हैं।
चेन्नई में मीडिया से मुखातिब अमर सिंह ने कहा कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव मेरे बड़े भाई हैं. मैं पार्टी में था तब भी मुलायम से मिलता था और जब पार्टी में नहीं था तब भी मिलता था. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सत्ता की चालें नहीं चलीं वर्ना मैं सत्ता के कारीडोर में होता और तमाम उठापटक में शामिल होता।