www.puriduniya.com नई दिल्ली। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग वैश्विक ब्रांड है जिसे ‘जानबूझकर निशाना’ बनाया जा रहा है। बंबई हाई कोर्ट ने पानी के संकट के कारण आईपीएल मैच महाराष्ट्र से स्थानांतरित करने का आदेश दिया है।
शुक्ला ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह षड्यंत्र है लेकिन जो भी आता है वह आईपीएल को निशाना बनाता है। पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही महाराष्ट्र में 24 मैच हुए थे। तो फिर आईपीएल क्यों नहीं हो सकता। किसी ने कोई मुद्दा नहीं उठाया, क्यों आईपीएल को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।’ आईपीएल को अगले साल स्थानांतरित करने के मुद्दे पर शुक्ला ने कहा, ‘आईपीएल को अगले साल स्थानांतरित करना संचालन परिषद पर निर्भर करता है जिसे फैसला करना है कि इसे भारत से बाहर कराया जाए या नहीं।