लंदन। 2015 में फ्लॉयड मेवेदर जूनियर ने भले ही 208 मिलियन पाउंड (लगभग 2038 करोड़ रु.) की कमाई से दुनिया को चौंकाया हो, इसके बावजूद लंदन में उन्हें एक ‘आम आदमी’ की तरह देखा गया। लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस इस बॉक्सर का ये नेचर पहली बार देखने को मिला।
मेवेदर ने सभी को चौंकाया…
– प्रोफेशनल बॉक्सिंग छोड़ चुके 38 वर्षीय मेवेदर इन दिनों ब्रिटेन में छुटि्टयां मना रहे हैं।
– बुधवार को वे एक रोड साइड रेस्त्रां में खाना खाने जा पहुंचे, वो भी सुबह- सुबह 4.30 बजे।
– वे नाइट लाइफ के भी शौकीन हैं, शायद इसीलिए वे इतनी सुबह एडवेयर कैफे में पहुंचे।
– उनके इस टूर को ‘विक्ट्री टूर’ से जोड़ कर देखा जा रहा है, जो 14 फरवरी तक जारी रहेगी।
जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ…
– मेवेदर को कैश रखने का क्रेज है। उनके एक ही बैंक अकाउंट में 123 मिलियन डॉलर यानी करीब 785 करोड़ रु. हैं।
– मेवेदर शॉपिंग के लिए क्रेजी हैं और हमेशा हजारों की संख्या में अपने साथ जिपलॉक बैग्स रखते हैं।
– उनके पास कई लग्जरी कार हैं। लास वेगास के घर में सभी व्हाइट कार रहती ,हैं जबकि मियामी वाले घर में एक से एक लग्जरी ब्लैक कार पार्क हैं।
– उनके कार कलेक्शन में 2 लाख 90 हजार डॉलर्स ( करीब1 करोड़ 85 लाख रु.) की बेंटले कार भी शामिल है।
– मेवेदर एक शूज सिर्फ एक बार ही पहनते हैं। पहनने के बाद वो उसे स्टाफ मेंबर्स के लिए ही छोड़ आते हैं।
– वो हर साल 6500 डॉलर्स अपने बॉक्सर्स (हाफ पैन्ट) पर खर्च करते हैं और एक बार पहनने के बाद उसे फेंक देते हैं।
– मेवेदर जी-5 प्राइवेट जेट के मालिक हैं। उनके बॉडीगार्ड्स दूसरे जेट प्लेन में सफर करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने प्लेन में ज्यादा लोगों को बैठाने से डरते हैं।
– ये स्टार बॉक्सर ज्वैलरी का शौकीन है। एक बार तो उनके घर से 7 मिलियन डॉलर्स की कीमत की ज्वैलरी चोरी भी हो चुकी है।