Breaking News

सपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के साथ उमड़ रहा है विशाल जनसैलाब

लंभुआ/सुलतानपुर। जनपद के पांच विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा गरमाहट लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रही है। सपा से रहे पूर्व विधायक संतोष पांडेय इसबार पुनः लंभुआ विधानसभा से सपा उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा से जीत दर्ज करने वाले देवमणि दूबे का भाजपा ने टिकट काटकर जयसिंहपुर (सदर) से विधायक रहे सीताराम वर्मा को लंभुआ से टिकट दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जीत दर्ज करने वाले विधायक देवमणि दूबे का टिकट क्यों काटा गया, और जयसिंहपुर विधानसभा से विधायक सीताराम वर्मा को सदर से लंभुआ क्यों भेजा गया। इसी बात का सपा प्रत्याशी संतोष पांडेय पूरा फायदा उठाते हुए सवाल खड़ा कर रहे हैं। जो क्षेत्रीय मतदताओं के भी समझ में आने लगा है, मंगलवार को लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के सोनावां और इशीपुर ग्रामसभा में सपा प्रत्याशी संतोष पांडेय की दो जनसभाओं में क्षेत्रीय मतदताओं का सैलाब उमड़ पड़ा, भीड़ देखकर सपा प्रत्याशी ने भी मतदाताओं से सीधे बात करते हुए कहाकि विकास दूबे का इनकाउंटर महाकाल के दरबार से उठाकर किया गया, जबकि हमारे धर्म में कहा जाता है कि जो व्यक्ति महाकाल का दर्शन कर लें उसकी अकाल मौत नही होती, लेकिन योगी की पुलिस ने ऐसा ही किया। श्री पांडेय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहाकि विकास दूबे को योगी सरकार अपराधी मानती थी, परंतु खुशी दूबे अब क्या अपराध था, जो चंद दिन पहले ही ब्याह कर आई थी और आज तक जेल में है, सपा प्रत्याशी ने कहाकि बिटिया खुशी दूबे के साथ जो जुल्म हुए हैं, सरकार बनने के बाद उसका हिसाब किया जाएगा। उन्होनें कहाकि भगवान परशुराम जयन्ती के अवसर पर सपा सरकार ने अवकाश घोषित किया था, परंतु योगी सरकार ने यह कहते हुए की भगवान परशुराम, भगवान नही बल्कि महापुरुष है, जबकि भगवान परशुराम विष्णु जी के छठे अवतार, और भगवान राम श्रीहरि विष्णु के सातवें अवतार है, फिर भी छुट्टी निरस्त कर दिया। सपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहाकि लंभुआ से जीत दर्ज करने वाले भाजपा विधायक देवमणी दूबे का टिकट क्यूँ काटा गया यह बड़ा सवाल है, जबकि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले सीताराम वर्मा को वहां से प्रत्याशी न बनाकर लंभुआ से टिकट दिया गया है, तो कारण कुछ तो है ही, और कारण यह है की सीताराम वर्मा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया और लंभुआ से विधायक रहे दूबेजी पांच साल तक लोकगीत, कविताएं और सोहर गाते रहे। इसलिए अब तो भाजपा प्रत्याशी सीताराम वर्मा ने भी लंभुआ विधायक के द्वारा किए गए विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए कह रहे है कि हम किसी के विकास की बात नही करेंगे, बल्कि दूसरी बड़ी लाइन खीचेगें। अपने संबोधन में सपा प्रत्याशी ने किसानों के दर्द को साझा करते हुए कहाकि सपा सरकार बनने के फौरन बाद छुट्टा जानवरों के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिससे हमारे किसान भाइयों की फसल सुरक्षित रहे।