Breaking News

मोदी सरकार के दो साल पर कांग्रेस का सवाल : PM के किस ‘यू-टर्न’ ने किया सबसे ज्यादा निराश…

26narendra-modi26www.puriduniya.com नई दिल्ली। एक तरफ मोदी सरकार अपने दो साल पूरे होने की खुशी मना रही है, वहीं विरोधियों ने बीजेपी के इस दो साल के कार्यकाल को उपलब्धि मानने से इंकार कर दिया है। हर बात की तरह मोदी के दो साल पर भी ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ #Modi2 चल रहा है तो दूसरी तरफ #RIPAchcheDin भी गुरुवार को ट्रेंड कर रहा है। मोदी के समर्थक और बीजेपी नेता इस सरकार के दो साल की उपलब्धि का बखान करने में लगे हुए हैं, वहीं विपक्ष एनडीए की खामियों को भी सामने लाने में जी जान लगा रहा है। इस मौके पर सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक गीत जारी किया गया है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है।

उधर बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया कि ‘हमारे मंत्रियों ने मैत्रीपूर्ण और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।’

दो साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार ने कई कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की है। साथ ही शनिवार को इंडिया गेट पर एक भव्य कार्यक्रम भी किया जाएगा जिसमें अमिताभ बच्चन के शामिल होने की बात कही जा रही है। सरकार की सालगिरह पर किए जा रहे तमाम खर्चों को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा ‘आप सरकार पर विज्ञापनों का आरोप लगता रहा है, अब क्या मुझे याद दिलाना होगा कि मीडिया की चकाचौंध के लिए मोदी सरकार कितना खर्चा कर रही है। क्या टीवी इस पर चर्चा करेगी?’

वहीं कांग्रेस ने तो अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोल के ज़रिए जनता से पूछा है कि ‘नरेंद्र मोदी के किसी यू-टर्न ने आपको सबसे ज्यादा निराश किया है?’ पोल में चार विकल्प दिए गए हैं – काला धन, पाकिस्तान/ चीन, महंगाई, डॉलर बनाम रुपया।