Breaking News

तुर्की में दो हादसों में 35 प्रवासियों की मौत

istambul9इस्तान्बुल। तुर्की से यूनान जाने के प्रयास कर रहे प्रवासियों की दो नौकाएं सोमवार को डूब गईं, जिनसे कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई।

तुर्की के मीडिया के अनुसार 24 प्रवासियों की मौत उस वक्त हुई जब एक नौका बल्किसिर प्रांत के ऐरेमाइट जिले के समुद्री तट के निकट डूबी।

समाचार एजेंसी दोगान ने खबर दी है कि तुर्की के तटरक्षक बलों ने चार लोगों को बचा लिया। इस हादसे से कुछ देर पहले एक और नौका तटीय शहर इजमिर के समुद्री क्षेत्र में डूब गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।

तटरक्षक बलों ने तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सीरियाई गृह युद्ध के कारण तुर्की में करीब 25 लाख शरणार्थी पहुंच चुके हैं।

ये दोनों नौका हादसे उस समय हुए हैं, जब जर्मनी की चांसलर अंगेला मर्केल अंकारा में तुर्की के अधिकारियों के साथ इस बिंदु पर बातचीत कर रही थीं कि यूरोप की ओर से शरणार्थियों का पलायन कम किया जाए।