Breaking News

गड़े खजाने का लालच दे साधुओं ने कारोबारी को ठगा

sadhuअहमदाबाद। रानीप में रहने वाले राजू (काल्पनिक नाम) ने शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस के पास एक शिकायत लिखवाई है। इसमें ‘साधुओं’ के एक गैंग पर 3 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। राजू का कहना है कि साधुओं ने उससे कहा कि उसके घर के नीचे करोड़ों का सोना गड़ा हुआ है। इसके अलावा साधुओं ने उससे यह भी कहा कि वे सोना निकालने के लिए अनुष्ठान करेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके पास धोखाधड़ी करने वाले ठगों का फोन नंबर है और उनकी तलाश की जा रही है।
राजू ने अपनी शिकायत में बताया है कि प्रह्लादनगर की एक कार पार्किंग में उसकी मुलाकात 3 साधुओं से हुई। इस शिकायत के बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘राजू ने उन साधुओं को खाना खाने के लिए 30 रुपये दिए। इसके बाद साधुओं ने उससे कहा कि उन्होंने फोन पर जूनागढ़ में रहने वाले अपने गुरु से विनती की है कि वह राजू को अपना आशीर्वाद दें। इसी बहाने उन्होंने राजू का मोबाइल नंबर ले लिया।’

इसके बाद उन ठग साधुओं ने कई बार राजू को फोन किया। उन्होंने खाना बनाने के नाम पर दाल और अनाज खरीदने के बहाने कई बार उससे पैसे भी लिए। अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले उन ठगों ने धरनगधरा रोड के पास एक सूनसान जगह पर बुलाया। वहां उन्होंने राजू से कहा कि उसके घर के नीचे बहुत सारा सोना और खजाना गड़ा हुआ है। अधिकारी ने बताया, ‘साधुओं ने कुछ अनुष्ठान किया और राजू को 2 बक्से दिए। उन्होंने कहा कि एक बक्से में कुछ खास तरह की अगरबत्ती है और दूसरे में 2 करोड़ रुपये की कीमत का खजाना है। उन्होंने कहा कि अपने अनुष्ठान से उन्होंने उस गड़े खजाने में से यह निकाला है।’

साधुओं ने राजू से कहा कि वह पहले अगरबत्ती जलाए और उसके बाद ही खजाने का बक्सा खोले। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘उन खास अगरबत्तियों के नाम पर साधुओं ने राजू से 3 लाख रुपये ले लिए।’

जब राजू ने उन दोनों बक्सों को खोला, तो उसके अंदर से रुई और पुराने अखबार निकले। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ठगों ने राजू को दमकाया और कहा कि अगर उसने किसी से भी शिकायत की, तो वे उसे झूठे पुलिस केस में फंसा देंगे। बाद में राजू ने हमसे संपर्क किया और पूरी वारदात की शिकायत दर्ज कराई।’