Breaking News

किसी भी बहस का मक़सद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है, कांग्रेस पार्टी 4 जून से चर्चा में फिर से सहर्ष भाग लेगी: पवन खेड़ा

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को एग्जिट पोल बहस का बहिष्कार करने के सबसे पुरानी पार्टी के फैसले पर अपनी टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह पर जवाबी हमला किया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, खेड़ा ने लिखा कि अमित शाह जी यहां सौदा है। आप पहली तारीख को जश्न मनाएं। हम 4 तारीख को जश्न मनाएंगे। शुक्रवार को, खेड़ा ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एग्जिट पोल पर बहस में भाग नहीं लेगी, उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया है और उनका फैसला सुरक्षित हो गया है।

खेड़ा ने कहा कि मतदाताओं ने अपना मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। चार जून को परिणाम सबके सामने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है।’’ खेड़ा ने कहा, ‘‘किसी भी बहस का मक़सद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से चर्चा में फिर से सहर्ष भाग लेगी।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शुक्रवार को दावा किया कि टेलीविजन चैनलों पर एक्जिट पोल की बहसों में भाग नहीं लेने का कांग्रेस का फैसला स्पष्ट पुष्टि है कि विपक्षी दल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में हार मान ली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने एक बयान में कहा कि जब से उन्होंने कांग्रेस के मामलों में अहम भूमिका निभानी शुरू की है, तब से कांग्रेस ‘नकारने के मोड’ में है।