Breaking News

आनलाईन जुएं की लत ने ली छात्र की जान

इन्दौर। में ऑनलाइन थ्री कार्ड गेम के चक्कर में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली उसने जहर खाने से पहले अपनी बहन को मैसेज कर इसकी जानकारी दी। बाद में उसने फांसी ले ली बहन ने रूममेट को बुलाया फिर दोस्त उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा था आई एम सॉरी मॉम मैं टूट गया हूं मुझे माफ करना मेरा मन घर आने या कहीं और जाने का नहीं है। मुझे घर की स्थिति नहीं दिख रही है। मैं जाऊँ तो कहाँ जाऊँ। न मकान न जमीन वहां जो था उसे लोगों ने छीन लिया। मैं अपने परिवार और दोस्तों से बहुत प्यार करता हू। पैसे के लालच में मुझे जुए की लत लग गई। मैंने सोचा था कि मैं ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे जीतूंगा और अपने माता-पिता के लिए एक नया घर और अपने भरण-पोषण के लिए कुछ जमीन प्राप्त करूंगा लेकिन मैं पैसे नहीं जीत सका मैं अपनी बहनों से बहुत प्यार करता हूं।
पुलिस ने बताया कि छात्र जितेंद्र वास्कले पांच साल पहले इन्दौर आया और भंवरकुआं में किराए के मकान में रहता था वह खरगोन जिले का रहने वाला था। उसके साथ कुछ और दोस्त भी रहते थे। मृतक बीए और पीजीडीसी की पढ़ाई के साथ-साथ सिक्युरिटी गार्ड का काम भी कर रहा था उसके पास सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट के मुताबिक जितेंद्र ऑनलाइन गेम का आदी था। वह करीब एक साल से ऑनलाइन गेम खेल रहा था उन्होंने रुपये का भुगतान किया एक लाख का पर्सनल लोन लिया कर्ज की किश्त नहीं चुकाने से परेशान उसने यह कदम उठाया पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। जितेंद्र ने जहर खाने से पहले अपनी बहन दिव्या को मैसेज भी किया था। जिसके बाद उन्होंने खुद भी फांसी लगा ली।