Breaking News

अफरीदी की छुट्टी होना तय, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुनाया ये फैसला

afridi6कराची। पाकिस्तान के आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को भारत में चल रहे टी-20 विश्व कप के बाद राष्ट्रीय टी-20 टीम के कप्तान के पद से हटा दिया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है और साथ ही संकेत दिया कि खिलाड़ी के रूप में भी इस ऑलराउंडर के दिन गिनती के बचे हैं।

शहरयार ने लाहौर में कहा कि बोर्ड और अफरीदी के बीच सहमति बनी थी कि वह विश्व कप से लौटने के बाद संन्यास लेंगे। शहरयार ने कहा, ‘इस सहमति के तहत वह विश्व कप तक कप्तान है और उसने कहा कि वह प्रतियोगिता के बाद संन्यास ले लेगा। अगर वह अपना मन भी बदलता है और आगे खेलना चाहता है तो देखना होगा कि उसे खिलाड़ी के तौर पर चुना जाता है या नहीं।’

पीसीबी अध्यक्ष ने हालांकि स्पष्ट किया कि बोर्ड ने पिछले साल अफरीदी को टी-20 टीम का कप्तान बनाकर गलती नहीं की थी। शहरयार ने कहा, ‘पाकिस्तान में अफरीदी का दर्जा काफी बड़ा है और अतीत में उसने अकेले दम पर हमें मैच जिताए हैं। उसका चयन तार्किक था। यह स्वभाविक है कि टीम जब भी बड़ा मैच गंवाती है तो उसकी आलोचना होती है, लेकिन मुझे लगता है कि उसे सभी के समर्थन की जरूरत है।’

पीसीबी प्रमुख ने साथ ही पुष्टि की कि बोर्ड विश्व प्रतियोगिता के बाद कोच को बदलने की योजना बना रहा है। शहरयार ने कहा, ‘हम इसे देख रहे हैं। वकार यूनुस का अनुबंध जून तक है। मैंने इस मुद्दे पर वसीम अकरम और कुछ अन्य सीनियर खिलाडि़यों के साथ बात की है और उन्होंने कहा कि हम विदेशी को नियुक्त करें या स्थानीय कोच को, वह टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ नतीजे दे पाए। निजी तौर पर मुझे विदेशी कोच रखने में कुछ गलत नजर नहीं आता क्योंकि अतीत में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। बॉब वूल्मर हमारे सर्वश्रेष्ठ कोच थे।’