बेंगलुरू। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने गुरुवार को कहा कि टीम विपक्षियों के घेरे में और प्रभावशाली खेल खेलने की कोशिश कर रही है। भारतीय टीम को अगले महीने 25वें सुल्तान अजलान शाह कप में हिस्सा लेना है। यह टूर्नामेंट मलेशिया के शहर इपोह में छह अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच खेला जाएगा।
टीम इस समय बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंट में अभ्यास में जुटी है। सरदार ने कहा है कि अगस्त में होने वाले ओलम्पिक को ध्यान में रखेत हुए टीम इस समय अपने काम में जुटी हुई है।
सरदार ने कहा, ‘आज की हॉकी में परिणाम इस पर निर्भर करता है कि टीम दो घेरे में किस तरह खेलती है। अभ्यास में हम विपक्षियों के घेरे में अच्छा खेलने की नई रणनीति और कार्यनीति पर काम कर रहे हैं ताकि हम ज्यादा शॉट ले सके और जल्दी गोल होने से रोक सकें।’
भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, जापान, कनाडा और मेजबान मलेशिया भी शमिल हैं। सरदार ने कहा कि टीम अपनी पुरानी कमियों को भी दूर करने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, ‘हम अपनी कमियों पर भी ध्यान दे रहे हैं। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में जो कमियां रहीं हम उन्हें दूर करने की कोशिश कर रहे हैं जैसे जल्दी और अंत में गोल खाना।’
भारत ने अभी तक 1985, 1991, 1995, 2009, 2010 में पांच बार अजलान शाह कप पर कब्जा जमाया है। सरदार ने कहा, ‘अजलान शाह में हमारा रिकार्ड अच्छा रहा है। हमारा लक्ष्य पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करने का है, जहां हमने कांस्य पदक जीता था। हमने न्यूजीलैंड और मलेशिया के खिलाफ करीबी मैच गंवा दिए थे। इस साल हमारा मकसद स्वर्ण पदक लाना है।’