https://www.youtube.com/watch?v=M0oa2QbbpPw सभार इंडिया टीवी, youtube
गाजीपुर। यूपी में आजकल ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ राजनीति जोरों पर है। इस बीच गाजीपुर में एक ऑडियो टेप के वायरल होने से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। ऑडियो में किसी ब्लाक प्रमुख पद प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए धमकाया जा रहा है। धमकी देने वाला सख्श अपना नाम ओमप्रकाश बता रहा है। जिसे धमकी दी जा रही है उसे प्रिंस नाम से पुकारा जा रहा है।
