रियो डि जिनेरियो। भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन ने शनिवार को तुर्की के मुक्केबाज ओंदेर सिपल को हराकर पुरुष के मिडिलवेट (75 किग्रा भार) वर्ग के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है. विकास ने सिपल के मुक्कों का जोरदार जवाब दिया और 30-27, 29-28, 29-28 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
इस जीत के साथ ही विकास पदक हासिल करने से बस एक जीत दूर हैं. बॉक्सिंग के नियमों के अनुसार सेमीफाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाज़ों का पदक पक्का हो जाता है.
हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए विकास को अब उजबेकिस्तान के बेकतेमीर मेलिकुजीव से भिड़ना है और अगर वह यूं ही जोरदार मुक्के बरसाते हुए क्वार्टर फाइनल में भी जीत कर सेमी में पहुंच गए, तो भारत की झोली में कम से कम एक कांस्य पदक तो पक्का हो जाएगा.