मुंबई। जनवरी में रिलीज हुई अक्ष्य कुमार की एयरलिफ्ट के बाद दर्शाकों ने सोनम कपूर की नीरजा को खूब सराहा है। फिल्म 23 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने वर्ष 1986 में एक विमान अपहरण की घटना में करीब 400 यात्रियों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी।
शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। पहले दिन फिल्म ने 4.70 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई में जोरदार उछाल देखने को मिला। शनिवार को फिल्म ने 7.60 करोड़ रुपए कमाए और इस तरह दो दिन की कुल कमाई 12.30 करोड़ रुपए हो गई। फिल्म जानकार तरण आदर्श ने ट्वीट कर इन आंकड़ों की जानकारी दी।
नीरजा को सोनम की अब तक की बेहतरीन फिल्म बताया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि अब उनका करियर भी सफलता की उड़ान भर सकेगा। रविवार को भी फिल्म की शानदार कमाई होने की पूरी उम्मीद है। जबकि इसके साथ रिलीज हुईं लवशुदा, डायरेक्ट इश्क और इश्क फॉरएवर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप नजर आ रही हैं।