
भारतीय टीम में खेलकर उनके बाड़मेर आने पर उनके परिवार और जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया, मोहम्मद अली द्वारा मालानी क्षेत्र को गौरवान्वित करने पर जिले वासियों ने उन्हें बधाईयां दी।
बाड़मेर जिले के सोखरू गांव के निवासी मोहम्मद अली का जन्म 1998 में हुआ हाल उनका निवास मधुबन कॉलोनी बाड़मेर हैं उनकी पढाई बाड़मेर शहर में हुई, पढाई के साथ- साथ उनकी खेल में बेहतर रूचि रही। उन्होंने बास्केटबॉल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए राज्य स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अच्छा खेल प्रदर्शन कर राजस्थान में जिले का नाम रोशन किया। उसके बाद उन्होंने कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) और कोलकाता (पश्चमी बंगाल ) में विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा खेल प्रदर्शन किया।
मोहम्मद अली के दादा अब्दुल रहमान खान वरिष्ठ बैंक अधिकारी रह चुके हैं अभी वे सेवानिवृत हैं और समाज सेवा में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, उनके पिताजी बसीर खान चिकित्सा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं चाचा सलीम खान और भाई रोशन खान पुलिस विभाग में कार्यरत हैं मोहम्मद अली के शिक्षित परिवार का पूरा साथ मिला उनका हर तरह से सहयोग किया।