रियो डी जनीरो। ओलिंपिक फाइनल में जगह बनाने के बाद रोमांचित भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने कहा कि वह देश के एकमात्र ओलिंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता के रुप में दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के ‘अकेले’ सफर को खत्म करने को लेकर उत्सुक हैं।
सिंधु के सेमीफाइनल में जीत से कम से कम रजत पदक सुनिश्चित करने के बाद बिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘आपको नहीं पता कि मैं कितना अकेला हूं, मैं इंतजार कर रहा हूं कि आप क्लब में मेरे साथ आएं।’ इस ट्वीट के जवाब में सिंधु ने कहा, ‘मैं इस इच्छा को सच बनाउंगी। मैं इसके लिए जान लगा दूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करुंगी।’
What a player !! @Pvsindhu1 I’m waiting for you to join me in the club. You have no idea how lonely it’s been !!!
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) August 18, 2016
पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा लेते हुए फाइनल में जगह बनाकर रोमांचित सिंधु ने कहा, ‘उम्मीद करती हूं कि कल भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करुंगी। पहली बार ओलिंपिक में खेल रही हूं और कल फाइनल भी खेलूंगी। यह शानदार अहसास है। एक और मैच बचा है और मैं एकाग्र हूं। सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करती हूं।’