लखनऊ। पॉलीथिन पर रोक का असर डेयरी उद्योग पर भी पड़ सकता है। जिलाधिकारी राजशेखर की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक राजधानी में पराग, अमूल, नमस्ते इंडिया, ज्ञान और शुद्ध समेत दुग्ध उत्पादन से जुड़ी सभी कंपनियों को मिल्क वेंडिंग मशीन लगानी होगी। हालांकि इसे लगाने के लिए अंतिम तारीख का जिक्र अभी नहीं किया गया है।
इसके लिए तैयार प्रस्ताव के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से पॉली पैक खत्म किए जाएंगे। जरूरत पड़ी तो हर पैकेट पर पॉली शुल्क भी लगाया जा सकता है। शुल्क की यह रकम उपभोक्ताओं को वापस पाने के लिए एक तय स्थान पर जाकर दूध के पॉली पैक जमा करने होंगे। हालांकि दुग्ध उत्पादन से जुड़ी कंपनियों का दावा है कि उनका पॉली पैक फूड ग्रेड का होता है और आसानी से डिस्पोजेबल है। ऐसे में पॉली पैक को हटाकर मिल्क वेंडिंग मशीन लगाने की मजबूरी नहीं होनी चाहिए।