लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र की वृन्दावन कॉलोनी में गुरुवार देर शाम घर से मोबाइल का रिचार्ज कराने निकली अध्यापिका से शोहदों ने सरे राह छेड़छाड़ की। अध्यापिका ने विरोध किया तो शोहदों ने उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश भी की।
मिली सूचना के अनुसार आवास विकास वृन्दावन कॉलोनी के सेक्टर-6ए में रहने वाली निजी स्कूल की अध्यापिका गुरुवार शाम 7:30 बजे मोबाइल रिचार्ज कराकर लौट रही थी। तभी एक बाइक सवार दो शोहदे उसका पीछा करने लगे और अंधेरे का फायदा उठाते हुए उन्हें बीच रास्ते में जबरन रोक लिया और अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर शोहदों ने उनका हाथ पकड़ लिया।
इतना ही नहीं उन्हें जबरन बाइक पर बिठाने का प्रयास किया। शोर सुनकर कॉलोनी वाले इकट्ठा हुए तो शोहदे मौके से फरार हो गए। लोगों का आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस पर शिक्षिका तेलीबाग पुलिस चौकी पहुंची और तहरीर दी। शिक्षिका के मुताबिक, बाइक सवार युवकों में से एक ने लाल शर्ट और दूसरे ने चश्मा लगा रखा था।