अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी टेलिविजन धारावाहिक ‘तमन्ना’ में अतिथि भूमिका में नजर आएंगी। वह इस शो का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि धारावाहिक की कहानी से वह खुद को जोड़ सकती हैं। धारावाहिक क्रिकेट खिलाड़ी बनने की आकांक्षा रखने वाली एक महिला के बारे में है।
कुलकर्णी इसमें एक वकील की भूमिका में होंगी। इससे पहले वह 2008 में स्टंट आधारित रिऐलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा बनी थीं। सोनाली ने कहा, ‘जब ‘तमन्ना’ के लिए संपर्क किया गया तो इस शो के विषय ने मुझे आकर्षित किया और इसके लिए मैंने तुरंत ‘हां’ कह दिया। ‘तमन्ना’ एक महिला और उसके सपनों पर आधारित एक कहानी है। मैं शो में एक वकील काउंसलर के रूप में अतिथि भूमिका निभा रही हूं। मेरा किरदार सकारात्मक और आकर्षक है।’
अभिनेत्री ने बुधवार को शो की शूटिंग शुरू कर दी। उन्होंने कहा, ‘मैं ‘तमन्ना’ के लिए बहुत उत्साहित थी। अभिनय और अजिंक्य देव मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं रमेश देव प्रॉडक्शंस से जुड़ी हूं और ‘तमन्ना’ उनका ड्रीम प्रॉजेक्ट है और मैं उनके सपनों में अतिथि बनने के लिए बहुत खुश हूं।’ धारावाहिक ‘तमन्ना’ में अनुजा साठे, धारा सोलंकी की भूमिका में हैं, जो महत्वाकांक्षी क्रिकेटर है। इसमें अनुजा के अलावा, केतकी दवे, किरण करमरकर, हर्ष छाया और विशाल गांधी जैसे कलाकार हैं।