
कोलकाता। टी-20 विश्व विजेता बनने के बाद वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी मारलोन सैमुअल्स होश खो बैठे। टीम की जीत के जश्न में सैमुअल्स इस कदर मदहोश हो गए कि जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बदतमीजी की। सैमुअल्स प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान मेज पर पैर रखकर बैठे रहे।
मीडिया ने सैमुअल्स के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की है। ऐसा माना जा रहा है कि उनके इस व्यवहार के लिए आईसीसी भी उन पर कार्रवाई कर सकता है। गौरतलब है कि सैमुअल्स ने इस मैच में 66 गेंद पर नाबाद 85 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलानो में अहम भूमिका निभाई।
सैमुअल्स को इस पारी के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच दिया गया। सैमुअल्स ने 2012 में भी वेस्टइंडीज की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तब उन्होंने 56 गेंद पर 78 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट टीम इंडिया के विराट कोहली रहे। विराट कोहली ने पांच मैच खेल सर्वाधिक 273 रन बनाए।
बता दें कि इससे पहले मैदान में गलत व्यवहार के लिए मार्लोन सैमुअल्स पर जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने सैमुअल्स पर मैच फीस का तीस फीसदी जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने सैमुअल्स को आईसीसी के कोड ऑफ कनडक्ट के लेवल एक का दोषी पाया है। यानी की सैमुअल्स को मैच के दौरान गलत भाषा के इस्तेमाल और दूसरे खिलाड़ी को अपमानित करने का दोषी पाया गया है।
दरअसल पूरा मामला मैच के आखिरी ओवर का है जब कार्लोस ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स की गेंदों पर लगातार छक्के जड़े। जिसके बाद सैमुअल्स ने आक्रामकता में गलत भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सैमुअल्स ने मर्यादा को ताक पर रख दिया।