
शारापोवा ने जापान की नाओ हिवीनो को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराया। पुरुष वर्ग में भारत के युवा टेनिस स्टार युकी भांबरी वर्ल्ड नंबर 6 टॉमस बेर्डिच के हाथों 7-5, 6-16-2 से हार गए। बेर्डिच ने मुकाबले में 35 विनर्स और 13 एेस रॉलगाए।
रॉजर फेडरर भी जीते
स्विटजरलैंड के रॉजर फेडरर ने जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने जॉर्जिया के निकोलोज़ बेसिलाशविली को 6-2, 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। फेडरर ने 31 विनर्स लगाते हुए 117वीं रैंक के खिलाड़ी निकोलोज़ को शिकस्त दी।