लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश कर दिया। इसे राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है जिसमें यूपी के लिए 3.46 करोड़ रुपये रखे गए हैं। यह बजट पिछले साल के बजट से 14.6 प्रतिशत ज्यादा है।
बजट पेश करते समय सीएम अखिलेश ने कहा, ‘हमने तमाम अड़चनों के बाद भी अपने अधिकतर वादे पूरे किए।’ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे तबके के लोगों को आकर्षित करने वाला बजट भी बताया जा रहा है।
सबसे बड़े बजट सबसे खास बातें
– 3.40 लाख करोड़ की राजस्व प्राप्ति का अनुमान
– राज्य में राजकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 16 हुई
– 10 लाख से ज्यादा किसानों को होगा डीबीटी का लाभ
– सूखे की मार झेल रहे जिलों के लिए 2057 करोड़ रुपये
– करीब 1.18 करोड़ लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचने का दावा
– लखनऊ मेट्रो के लिए 814 करोड़ रुपए दिए
– वाराणसी-कानपुर मेट्रो के लिए 50-50 करोड़ रुपये
– शहरों में 22 घंटे मिलेगी बिजली
– कन्नौज में बनेगी विशेष आलू मंडी, 102 करोड़ मिले
– वाराणसी में घाटों के लिए 5 करोड़ रुपये दिए
– राज्य में एमबीबीएस सीटें बढ़कर 1700 हुईं
– 122 कौशल विकाश प्रशिक्षक केंद्र खोलने की योजना
– सूखाग्रस्त जिलों में चारा-दाना कार्यक्रम
– किसानों को 3 प्रतिशत की दर पर ऋण
– 39 लाख लोगों तक पहुंचेगी वृद्धावस्था पेंशन
– गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 1336 करोड़
– समाजवादी पेंशन का दायरा बढ़ा, अब 55 लाख लोगों को मिलेगी
– कन्या विद्याधन के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था
– 3.40 लाख करोड़ की राजस्व प्राप्ति का अनुमान
– राज्य में राजकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 16 हुई
– 10 लाख से ज्यादा किसानों को होगा डीबीटी का लाभ
– सूखे की मार झेल रहे जिलों के लिए 2057 करोड़ रुपये
– करीब 1.18 करोड़ लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचने का दावा
– लखनऊ मेट्रो के लिए 814 करोड़ रुपए दिए
– वाराणसी-कानपुर मेट्रो के लिए 50-50 करोड़ रुपये
– शहरों में 22 घंटे मिलेगी बिजली
– कन्नौज में बनेगी विशेष आलू मंडी, 102 करोड़ मिले
– वाराणसी में घाटों के लिए 5 करोड़ रुपये दिए
– राज्य में एमबीबीएस सीटें बढ़कर 1700 हुईं
– 122 कौशल विकाश प्रशिक्षक केंद्र खोलने की योजना
– सूखाग्रस्त जिलों में चारा-दाना कार्यक्रम
– किसानों को 3 प्रतिशत की दर पर ऋण
– 39 लाख लोगों तक पहुंचेगी वृद्धावस्था पेंशन
– गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 1336 करोड़
– समाजवादी पेंशन का दायरा बढ़ा, अब 55 लाख लोगों को मिलेगी
– कन्या विद्याधन के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था