Breaking News

बिल्डर पर फायरिंग में इस्तेमाल पिस्तौल 7 महीने बाद बरामद

Pistolमुंबई। नालासोपारा के तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एवरसाइन स्थित श्मशान रोड के पास 11 अगस्त की रात आपसी रंजिश के चलते क्षेत्र के बिल्डर जावेद अंसारी पर उसी के दोस्तों द्वारा 5 राउंड फायरिंग की गई थी। उस पिस्टल को पुलिस ने 7 महीने बाद एक नाले में बरामद कर लिया है।
अंसारी के पेट पर 4 गोली लगने बाद भी वह बाल बाल बच गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर धारा 307, 324, 34 व 3, 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर जांच में पहले ही दो आरोपियों शैलेंद्र लोढ़ा व विकास चौबे को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि मुख्य आरोपी इमरान खान घटना के दिन से फरार था। इसे पुलिस ने गत रविवार को नासिक से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि जिस पिस्तौल से उन्होंने अंसारी पर गोली मारी थी वह पिस्तौल उन्होंने घटना के दिन वसई पूर्व व पश्चिम को जोड़ने वाले पुल के नीचे नाले में फेंक दी थी। जिसे पुलिस ने 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मंगलवार दोपहर रस्सी व चुबंक के सहारे निकाल लिया है। बता दें कि इमरान खान पर दो माह पूर्व मकोका के भी तहत मामला दर्ज है।

पुलिस ने गोलीबारी के दौरान इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक भी बरामद कर ली है।