Breaking News

प्रचण्ड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अमृतसर में आज करेंगे रोड शो

चंडीगढ़ पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम चेहरा भगवंत मान अमृतसर में रोड शो करेंगे। दोनों नेता यहां श्री हरमंदिर साहिब और श्री दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेकेंगे। भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ ग्रहण
शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव नवांशहर के खटकड़ कलां में 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान और उनके मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण करेगा। शहीद स्मारक के पीछे सात एकड़ जमीन में यह आयोजन होगा। जरुरत पड़ने पर आस-पास की और जमीन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। नवांशहर के खटकड़ कलां में शहीद स्मारक के पीछे 13 एकड़ जमीन पर एक लाख लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

मान ने सभी को दिया न्योता, छह हजार जवान तैनात होंगे
भगवंत मान के शपथ ग्रहण के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे, जिसमें परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। समारोह स्थल पर विशेष चौकी बनाई गई है। छह हजार पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सीआईडी और अन्य खुफिया एजेंसियों की पूरी नजर समारोह पर रहेगी। शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भगवंत मान पहले ही पंजाब के लोगों को भेज चुके हैं।

इनको मिलेगा वफादारी का इनाम
विपरीत परिस्थितियों में पार्टी का साथ देने वाले नेताओं को पार्टी कैबिनेट में जगह देकर उनकी वफादारी का इनाम देगी। कैबिनेट में जिन संभावित उम्मीदवारों को शामिल किया जा सकता है उनमें अमन अरोड़ा, हरपाल चीमा, कुलतार सिंह संधवा, हरजोत बैंस और बलजिंदर कौर का नाम प्रमुख है।

किसके पास कितने विधायक
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जनादेश मिला है। पार्टी ने 117 में 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को 18 सीटों पर जीत मिली है। शिअद-बसपा गठबंधन को चार और भाजपा दो सीटों पर सिमट गई। वहीं सुल्तानपुर लोधी से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।