Breaking News

15 किलो के कॉस्ट्यूम में मुजरा करती नजर आएंगी गौहर खान

 जल्द ही पर्दे पर वापसी करने वाली हैं इस बार गौहर खान एक स्पेशल डांस नंबर से पर्दे पर वापसी करने वाली हैं, जिसके लिए इन दिनों उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है दरअसल, जिस स्पेशल डांस नंबर से गौहर पर्दे पर वापसी करने वाली हैं वह एक मुजरा डांस है इस गाने के स्टेप्स के लिए गौहर खान, जितनी मेहनत कर रही हैं उससे कहीं ज्यादा कपड़ों  गहनों के कारण पसीना बहा रही हैं

Image result for मुजरा करती नजर आएंगी गौहर खान

, इस गाने में गौहर ने 12 किलो का कॉस्ट्यूम ओर 3 किलों के गहने पहनकर डांस किया है गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफर किया हैं गौहर का कहना है, ”हमारे पास समय का कम थी, इसके बाद भी मैंने रिहर्सल की भारी कॉस्ट्यूम के चलते डांस करने में दिक्कत हो रही थी साथ ही मेरे ऊपर भी ये प्रेशर था कि कहीं मेरी वजह से सरोज खान को निराशा ना हो ”

उन्होंने कहा, तमाम भय के बावजूद आखिरकार सब अच्छा हुआ  फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के बाद सरोज खान बहुत ज्यादा पॉजिटीव नजर आईं जाहिर सी बात है जब गौहर खान पर्दे पर होंगी तो उनको देखने के लिए हर कोई बेताब होगा

यह पहला मौका है जब गौहर खान इतने भारी गहनों  कपड़ों के साथ डांस करती हुईं नजर आ रही हैं हालांकि बॉलीवुड में ये ट्रेंड बहुत ज्यादा पुराना है इससे पहले देवदास में माधुरी ने भारी भरकम लहंगे के साथ डांस किया था हाल ही में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्वात में दीपिका ने भी कॉस्ट्यूम पहनकर डांस करने के लिए सुर्खियां बंटोरी थीं