Breaking News

सोने.चांदी के रेट में मामूली बदलाव

नई दिल्ली। सर्राफा बाजारों में आज सोने.चांदी के रेट में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी सोमवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले केवल 2 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 48275 रुपये पर खुला तो वहींए चांदी 441 रुपये प्रति किलो मजबूत होकर 61331 रुपये पर है। बता दें अभी 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से 7979 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। जबकि चांदी 14677 रुपये सस्ती है।
टैक्सए मुनाफा और मेकिंग चार्ज के बाद इतनी होनी चाहिए कीमत

मान लीजिए आपने आज ज्वैलर्स के यहां 18 कैरेट गोल्ड की कोई 10 ग्राम की ज्वैलरी ली। स्टैंडर्ड रेट के मुताबिक आज इसकी कीमत 36206 रुपये हुई। इसमें 3 फीसद जीएसटी जोड़ दें तो इसकी कीमत हो जाती है 37292 रुपये। अगर इसमें मेकिंग चार्ज 1000 रुपये जोड़ लें तो इसकी कीमत बढ़कर हो जाएगी 38292 रुपये। इसके बाद ज्वैलर्स 5 से 10 फीसद अपना मुनाफा जोड़ेगा। अगर 10 फीसद मुनाफा जोड़ता है तो 10 ग्राम 18 करेट गोल्ड की कीमत हो जाएगी 42121 रुपये। अगर आपका ज्वैलर्स इससे अधिक चार्ज करता है तो समझ लीजिए वो आपके भरोसे का नहीं है।
18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36206 रुपये

22 कैरेट सोने का भाव आज 44220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36206 रुपये है। अब 14 कैरेट सोने का भाव 28241 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। बता दें अधिकतर आभूषण 18 कैरेट गोल्ड के बने होते हैं। गोल्ड पर पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से लगता है। इसके साथ ही इसमें ज्वैलर्स का मुनाफा जुटकर स्टैंडर्ड रेट से काफी आधिक हो जाता है।