Breaking News

मंत्री को अपने बयान पर जताना पड़ा खेद

SP fलखनऊ। कांग्रेस सदस्य पर की गई पंचायती राज मंत्री की टिप्पणी उन्हें भारी पड़ गई। कांग्रेस ने मामला नियम 56 के तहत सदन में उठाया, तो मंत्री को खेद जताना पड़ा।

हुआ यूं कि कांग्रेस सदस्य अजय कुमार लल्लू ने सरकार के सवाल पर जवाब देते हुए पंचायती राज मंत्री राज किशोर सिंह ने बताया कि वर्ष 2013-14 में 8,90,881 शौचालय निर्माण का लक्ष्य था, जिसमें सरकार ने 7,89,092 शौचालय बनवाए। इस साल के शेष बचे शौचालयों को जोड़ कर वर्ष 14-15 में 10,92,896 का लक्ष्य था, जिसमें 5,15,440 शौचालय बनवाए गए हैं। बाकी शौचालयों को इस वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।

अजय कुमार ने जानना चाहा कि सरकार कब तक निर्मल भारत अभियान को पूरा कर लेगी। इस पर मंत्री ने कहा कि वह उनके घर और आसपास के घरों में शौचालय बनवा देंगे। मंत्री के इस जवाब का कांग्रेस ने विरोध किया, तो अध्यक्ष ने इस नियम 56 के तहत लाने को कहा। शून्यकाल में कांग्रेस ने फिर यह मुद्दा उठाया तो मंत्री ने कहा कि अगर उनके बयान से सदस्य को कष्ट हुआ हो तो वह खेद प्रकट करते हैं।