Breaking News

पैसों के लिए भारत की तारीफ करते हैं अख्तर: सहवाग

akhtar-sehwagनई दिल्ली।भारत के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर मजाकिया लहजे में निशाना साधा है। अख्तर क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर भारतीय समाचार चैनलों पर नजर आते हैं। इसके साथ ही वह स्टार स्पोर्ट्स पर हिन्दी कॉमेंट्री भी करते हैं। सहवाग ने कहा कि अख्तर भारत की तारीफ सिर्फ बिजनस कारणों से करते हैं। 37 वर्षीय सहवाग ने यह बात मोबाइल स्ट्रीमिंग सर्विस की लॉन्चिंग के मौके पर कही।

सहवाग ने कहा, ‘शोएब अख्तर एक अच्छे दोस्त सिर्फ इसलिए बने क्योंकि वह भारत में अपना कारोबार जमाना चाहते हैं। वह भारत के लिए इसलिए अच्छा बोलते हैं ताकि उन्हें कॉमेंट्री से कमाई हो सके। आज जब भी आप अख्तर को देखते हैं तो वह भारत की तारीफ करते नजर आते हैं। किसी को इतना यकीन नहीं था कि अख्तर भारत के इतनी तारीफ करेंगे।’

सहवाग ने कहा कि अपने खेलने के वक्त में शोएब ने कभी भी भारत के प्रति दया नहीं दिखाई। सहवाग ने अंग्रेजी अखबार डेकन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे गेंदबाजी करते समय वह कोई ‘अपनापन’ नहीं दिखाते थे। पैसा कुछ भी करवा सकता है।’

सहवाग ने सिर्फ अख्तर पर ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों के बारे में बात कही। उन्होंने कहा, ‘आजकल पाकिस्तानी क्रिकेटर, जैसे मोहम्मद यूसुफ, सकलैन मुश्ताक या राना, जो टीवी चैनलों पर आते हैं, सभी भारत आना चाहते हैं। बेशक भारत एक बड़ा बाजार है और अगर आपको यहां एक लाख रुपया मिलता है तो पाकिस्तान में वह दो लाख रुपये हो जाते हैं।