Breaking News

पूर्व मंत्री आविद रजा ने किया कई गावों में जन संपर्क


गोला गोकर्णनाथ खीरी। आबिद रजा खान पूर्व मंत्री ने नुक्कड़ बैठक को संबोधित किया। आयोजन ग्राम प्रधान हैदराबाद आजाद अली ने किया। वहीं संचालन मो सुएब अंसारी प्रदेश सचिव ने किया।
 समाज वादी पार्टी के पूर्व मंत्री ने 139 विधान सभा के गांव हैदराबाद मे ग्राम प्रधान आजाद अली के आवास पर बैठक कर समाज वादी पार्टी को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श कर समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी के पक्ष मे जनता से वोट देने के लिये आग्रह किया।वही इस अवसर पर अविद रजा ने कहा कि जब सपा की सरकार बनेगी तो किसानो के चेहरे पर खुशहाली आयेगी।और किसानो की आय दो गुनी की जायेगी।किसानो के गन्ने के का रेट चौदह दिनो के अन्दर उनके खाते मे पहुचे गा।वही ग्राम प्रधान आजाद अली ने सभी गांव व क्षेत्रवासियो से समाजवादी पार्टी के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।