Breaking News

मोहम्मदी व्यापारियों ने नाला नहीं तो वोट नहीं,चुनाव का किया बहिष्कार

मोहम्मदी खीरी।एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव अपने पूरे यौवन पर आ गया है। हर प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिये जी-तोड़ मेहनत से लगा है वहीं मोहम्मदी के व्यापारियों ने नाला नहीं तो वोट नही का नारा देते हुए चुनाव का वहिष्कार कर दिया है। जिससे प्रत्याशियो के साथ चुनाव आयोग की भी नींदे उड़ा दी हैं।बताते चलें कि शाहजहांपुर मार्ग नीलम टाकीज से बरबर चौराहे की ओर स्टेट हाईवे द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। अंडर ग्राउंड पड़ी लाईन शिफ्ट न होने के चलते दो दिनों से निर्माण कार्य बाधित है।जिससे नाले के आस-पास के व्यापारियो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। व्यापारियों द्वारा जब जिम्मेदारों से बात कर नाला निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की मांग की गयी तो पता चला कि अब नाला निर्माण कार्य चुनाव के बाद कराया जाएगा।जब हमारे संवादादाता ने गोला-शाहजहांपुर स्थिति व्यापरियो सौरभ मेहरोत्रा, रिज़वान, शरीफ, अरूण सिंह, मिन्टू, राजेश, मुन्ना, गुडडू, अशोक, सौरभ रस्तोगी, सचिन यादव, राजू आदि से जानकारी की तो उक्त नाला निर्माण न होने के चलते व्यापार खासा प्रभावित है। वही नगर के मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा के निवासियो का कहाना है।कि वार्ड में जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने के चलते हर वर्ष जल भराव की समस्या पैदा होती है। बारिश का गंदा पानी लोगो के घरो में भी घुस आता है। जिस कारण मोहल्ले वासियो को दूसरे मोहल्लो में पलायन करना पड़ता है। अगर शाहजहांपुर मार्ग पर बनने वाला नाला बन जाता तो मोहल्ले की जल भराव की समस्या समाप्त हो जाती। परन्तु जिम्मेदार उच्चाधिकारियों की मनमानी के चलते उक्त नाले के निर्माण को रोक दिया गया है।जिससे हम मोहल्ले वासियो को पुनः जल भराव की समस्या से जूझना पड़ सकता है। हम सभी मोहल्ले वासी व्यापारियो के साथ हैं। अब हम भी तभी मतदान करेंगे जब नाले का निर्माण शुरू हो जायेगा।