Breaking News

जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस के बड़े नेता नारायण राणे

मुंबई।  महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा भूकंप आने की तैयारी में है. महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े नेता नारायण राणे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. 27 अगस्त को नारायण राणे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. 27 अगस्त को बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह मुंबई जाने वाले हैं.  कहा जा रहा है कि अमित शाह की मौजूदगी में ही राणे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में बड़े नेता होने के बावजूद नारायण राणे को कांग्रेस में कोई खास तवज्जों नहीं दी जा रही

narayan-rane-580x379

थी. इसलिए राणे ने अब बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. इसी साल अप्रैल में राणे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि राणे बीजेपी के साथ जा सकते हैं.

सूत्र बताते हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े सितारे नारायण राणे और उनके समर्थकों को बीजेपी के साथ जोड़कर अमित शाह एक तीर से दो निशाने साधेंगे. राणे के बीजेपी में आने पर जहां एक तरफ कांग्रेस कमजोर होगी, वही शिवसेना के सामने बीजेपी का पलड़ा और भारी हो जाएगा. नारायण राणे एक समय खुद शिवसेना के बड़े सितारे रह चुके हैं. जाहिर है, शाह ने सियासी शतरंज की बिसात पर एक बड़ी चाल चली है, जिसकी धमक अभी से महाराष्ट्र में सुनाई पड़ने लगी है.