Breaking News

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से के0सी0 त्यागी ने दिया इस्तीफा

जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। त्यागी के इस्तीफे के बाद पार्टी ने राजीव रंजन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि त्यागी ने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि त्यागी के इस्तीफे के पीछे उनके पार्टी और गठबंधन विरोधी बयान और अन्य कारण हैं।

जनता दल (यूनाइटेड) ने बयान में क्या कहा?

आफाक अहमद खान की ओर से जारी बयान में लिखा गया है कि जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। के. सी. त्यागी, जो प्रवक्ता के पद पर पार्टी में है, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।