Breaking News

काला हिरण मामले में सलमान खान पर निर्णय जल्‍द

नई दिल्ली: फिल्‍म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान के काले हिरण के शिकार मामले में आज जोधपुर न्यायालय अपना निर्णय सुनाने वाली है इस मामले में सलमान खान, के साथ ही सैफ अली खान, एक्ट्रेस तब्बू, नीलम  सोनाली बेंद्रे भी नामजद हैं 20 वर्ष पुराने में आज आने वाले फैसल के लिए यह सारे सेलीब्रिटी जोधपुर पहुंच चुके हैं जल्‍द ही सलमान खान न्यायालय के निर्णय के लिए न्यायालय पहुंचने वाले हैं वहीं जज देव कुमार खत्री  मुख्‍य गवाह, न्यायालय पहुंच चुके हैं पिछले दिनों इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद जोधपुर ग्रामीण जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने निर्णय सुरक्षित रख लिया था  वह अपने इस निर्णय को आज सुनाने वाले हैं इस मामले की सुनवाई प्रातः काल 10:30 बजे प्रारम्भ होगी, जिसके चलते सभी आरोपी सितारे बुधवार को ही जोधपुर पहुंच गए थे

Image result for काला हिरण मामले में सलमान खान पर निर्णय जल्‍द

जानें क्या है पूरा मामला
सलमान खानसैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे  जोधपुर निवासी दुष्यंत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 1  2 अक्टूबर 1998 को जोधपुर में देर रात लूणी थाना इलाके के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था मामले में पेश किए गए गवाहों ने न्यायालय को बताया था कि सलमान खान ने हिरणों का शिकार किया तो उस समय ये सभी आरोपी जिप्सी गाड़ी में सवार थेउन्होंने बताया कि, जिप्सी में मौजूद सभी सितारों ने सलमान को शिकार करने  के लिए उकसाया था, जिसके बाद गोली की आवाज सुनकर सभी गाव वाले वहां एकत्र हो गए थे गाव वालों के आने के बाद सलमान वहां से गाड़ी लेकर भाग गए थे  दोनों हिरण वहीं पड़े थे

इन धाराओं के तहत होगी सजा
बता दें, इस मामले में सलमान के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/51 में आरोप लगाए गए हैवहीं सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली और दुष्यंतसिंह के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/52  आईपीसी की धारा 149 के तहत आरोप लगाते हुए सजा देने की मांग की गई है अगर न्यायालय सलमान के साथ बाकी आरोपियों को दोषी मानती है तो उन्हें वाइल्ड लाईफ एक्ट 9/51 और 9/52 कम से कम एक वर्ष से लेकर छह वर्ष तक की कारागार हो सकती है

चार मामलों में फंसे हैं सलमान
बता दें कि जोधपुर में चार मामले दर्ज किए गए थे इनमें से तीन मामले हिरण शिकार के  एक गैरकानूनी हथियार रखने के लिए दर्ज किया गया था इनमें से दो मामलों पर सलमान को न्यायालय ने सजा सुनाई थी  उन्हें कारागार जाना पड़ा था वहीं गैरकानूनी हथियार रखने के मामले में न्यायालय ने सलमान को रिहा कर दिया था  अब सलमान के विरूद्ध इस चौथे मामले पर आज निर्णय आने वाला है अब इस मामले में सलमान  उनके साथियों को न्यायालय बरी करता है या सजा सुनाता है इसका जवाब कुछ देर में मिल जाएगा