Breaking News

उद्घाटन से पहले ही रियो ओलिंपिक में बना पहला वर्ल्ड रेकॉर्ड

korean-shooterरियो डी जनीरो। रियो ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी शुरू होने में भी अभी कई घंटे बाकी हैं, लेकिन इस महाआयोजन का पहला विश्व रेकॉर्ड बन चुका है। साउथ कोरिया के तीरंदाज किम वू जिन ने 72 निशाने लगाकर 700 पॉइंट हासिल किए हैं, जो अपने आप में विश्व रेकॉर्ड है। इससे पहले यह रेकॉर्ड 699 अंकों के साथ किम वू जिन के ही हमवतन डॉन्द ह्यून के नाम पर था। डॉन्ग ह्यून ने 2012 के लंदन ओलिंपिक में यह रेकॉर्ड कायम किया था।

24 वर्षीय जिन ने इस रेकॉर्ड को लेकर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘इस विश्व कीर्तिमान को स्थापित करने पर मैं काफी खुश हूं। लेकिन कल के मैच महत्वपूर्ण रहने वाले हैं।’ जिन ने कहा कि यह तो अभी सिर्फ रैंकिंग राउंड है। मैं कल के मुकाबले पर फोकस करना चाहता हूं। इसलिए आज के कीर्तिमान को लेकर बहुत ज्यादा खुश नहीं हूं।

जिन ने कहा कि मैं किसी भी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा प्रैक्टिस करके यहां आया हूं। पूरे राउंड में मैंने अपना बेहतर देने की कोशिश की। साउथ कोरियाई स्टार ने कहा, ‘मैं फिलहाल अपने गेम पर फोकस करना चाहता हूं। इसके बाद ब्राजील में एंजॉय करूंगा।’