नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेक-इन बैग इन दिनों एयर इंडिया के विमान से बाहर नहीं आ रहे। इसकी वजह है कि PM रात के वक्त होटेल में सोकर बिताने की जगह उस दौरान हवाई यात्रा करते हैं ताकि समय की बचत हो सके। उड़ान के इसी समय दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नींद भी पूरी करते हैं।
बेल्जियम, यूएस और सउदी अरब की 30 मार्च से दो अप्रैल की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने एयर इंडिया के विमान में यात्रा के लिए तीन रात का चयन किया। इसी समय में PM अपनी दिन पूरी करते हैं ताकि दिन के समय का प्रयोग काम के लिए किया जा सके। दिल्ली से बेल्जियम और फिर ब्रसल्ज से वॉशिंगटन और वहां से रियाद के लिए उड़ान भरने का समय पीएम ने रात का इसी वजह से चुना।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, ‘प्रधानमंत्री सिर्फ दो दिन होटेल में रुके थे। एक दिन वॉशिंगटन में और एक दिन रियाद में। महज 97 घंटे में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका समेत कई देशों की यात्रा की, यह किसी के लिए भी अविश्वसनीय लगने वाला है। यह ट्रिप कभी भी पूरा नहीं हो सकता था, यदि PM समय का उपयोग इस तरह नहीं करते। समय की कमी को देखते हुए उन्होंने उड़ान के दौरान का समय सोने के लिए रखा। यदि यात्रा के घंटों का इस तरह प्रयोग नहीं होता तो इस दौरे के लिए कम से कम छह दिन चाहिए थे।’
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को बताया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की विदेश यात्रा अपेक्षाकृत लंबी होती थीं और ज्यादातर वह एक शहर तक ही सीमित रहती थीं। रात में सफर बहुत कम ही करते थे। PM मोदी की विदेश यात्राएं कम दिनों की होती हैं। प्रधानमंत्री ने खुद यह निर्देश दिया है कि रात के समय जब कोई काम नहीं हो सकता होटेल में रुकना बेकार है। इसलिए रात के घंटे PM एक जगह से दूसरी जगह यात्रा के लिए प्रयोग करते हैं।’
अपने पहले दो साल के कार्यकाल में मोदी 95 दिन विदेश यात्राओं पर रहे हैं। इसी अवधि में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महज 72 दिन ही विदेश में बिताए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अब तक के कार्यकाल में 40 देशों की यात्रा 20 विदेश दौरे पर की हैं। वहीं इतने ही समय में यूपीए एक के कार्यकाल में मनमोहन सिंह ने 15 विदेश दौरों में 18 देशों की यात्रा की थी। यूपीए दो में बतौर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दो साल में 17 विदेशी दौरों में 24 देशों की यात्रा की थी।
एक अधिकारी के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री के पास कभी न खत्म होने वाली ऊर्जा है और वह उसका अधिकतम प्रयोग करने में यकीन रखते हैं। पीएम आधी रात को दिल्ली से ब्रसल्ज के लिए रवाना हुए और बेल्जियम के स्थानीय समय के अनुसार छह बजे सुबह वहां पहुंच गए। PM के लिए ब्रल्ज में नाइट स्टे की व्यवस्था भी थी, लेकिन मार्च 31 वर्किंग डे था और मोदी नहीं चाहते थे कि वहां रह रहे NRI उनका भाषण सुनने के लिए काम से छुट्टी लें। इसलिए उन्होंने हमें निर्देश दिया कि वह लगातार बिना सोए काम कर सकते हैं। फ्लाइट में यात्रा के दौरान ही वह अपनी नींद पूरी कर लेंगे।’
एक अधिकारी ने बताया कि पीएम होटेल में तभी रात के वक्त रुकते हैं जब अगला दिन बेहद व्यस्त हो। अधिकारी के अनुसार, एक अप्रैल को PM ने न्यूक्लियर समिट में शाम पांच बजे तक हिस्सा लिया। वहां से सीधे रियाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। 12 घंटे की फ्लाइट के दौरान ही प्रधानमंत्री ने अपनी नींद पूरी की।