अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात ने विश्वव्यापी नशे की समस्या के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि उसने अपने क्षेत्र में ड्रग के प्रयोग को रोकने में रेकॉर्ड कामयाबी हासिल की है।
वैश्विक नशे की समस्या पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के अंतिम दिन शुक्रवार को ऐंटी नारकोटिक्स फेडरल के महानिदेशक कर्नल सईद अब्दुल्ला अल सुवैदी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘दुनिया में नशे की समस्या से निपटने के लक्ष्यों और उद्देश्यों के डेडलाइन में अब कुछ ही साल बाकी है। लेकिन अभी तक हमने इस समस्या को और गंभीर होते ही देखा है जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।’
अल सुवैदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 30वें सत्र बैठक में कहा कि दुनिया में ड्रग की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के संयुक्त अभियान चलाने की जरूरत है।