Breaking News

उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से दागे जाने वाले मिसाइल का परीक्षण किया : दक्षिण कोरिया

सोल। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को जापान सागर में मिसाइल परीक्षण किया, जिसके पनडुब्बी से दागे जाने वाले बैलिस्टक मिसाइल होने के आसार हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया ने शनिवार सुबह जापान सागर में सिनपो बंदरगाह के पास एक मिसाइल दागी और ऐसा प्रतीत होता है कि वह पनडुब्बी से दागे जाने वाला बैलिस्टक मिसाइल था।

sol21

उन्होंने कहा कि हम उत्तर कोरिया की सेना पर करीबी नजर रख रहे हैं। यह अभी ज्ञात नहीं हो सका है कि प्रक्षेपण कामयाब रहा या नहीं। उत्तर कोरिया यह क्षमता हासिल करने के लिए प्रयास करता रहा है। उसके यह क्षमता हासिल कर लेने से उससे परमाणु खतरा काफी बढ़ जाएगा।