मॉस्को। सीरिया में चल रहे वॉर के हालात और गंभीर होते जा रहे हैं। रूस के पीएम दमित्री मेदवेदेव ने वॉर्निंग दी है कि अगर सीरिया के वॉर में अरब देशों के सैनिक आते हैं, तो उससे वर्ल्ड वॉर शुरू होगा। रूस की ओर से जंग रोकने का प्रपोजल दिया गया है।
– जर्मनी के न्यूज पेपर हैंडलस्ब्लैट ने मेदवेदेव के हवाले से कहा, ”अमेरिकी और हमारे अरब सहयोगियों को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए कि क्या वे हमेशा के लिए जंग चाहते हैं?”
– ”क्या वे असल में यह सोचते हैं कि वे जल्दी से इस तरह का जंग जीत जाएंगे?”
– ”क्या वे असल में यह सोचते हैं कि वे जल्दी से इस तरह का जंग जीत जाएंगे?”
– ”नया वर्ल्ड वॉर भड़काने की जगह सभी को बातचीत के लिए आना चाहिए।”
10 लाख लोग फंसे
– वॉर से बेहाल सीरिया में 10 लाख से भी ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। ये असद विरोधी सेना के हमले वाले इलाके में फंसे बताए जा रहे हैं।
– यूनाइटेड नेशन्स की हालिया रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है।
– यूनाइटेड नेशन्स की हालिया रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है।
रूस ने क्या दिया प्रपोजल?
– सीरिया की सेनाओं के अलेप्पो की ओर बढ़ने और लड़ाई के कारण 50 हजार लोगों के अलेप्पो से पलायन किये जाने के बीच रूस ने सीरिया में 1 मार्च से सीजफायर का सुझाव दिया है।
– अल जजीरा की खबर के मुताबिक, रूस ने सीरिया के पांच साल के सिविल वॉर को खत्म करने के सवाल पर जर्मनी में दुनिया के प्रमुख देशों की बैठक से पहले प्रपोजल दिया है।
– यूएन में रूस के रिप्रेजेंटेटिव ने कहा कि वॉर खत्म करने का प्रपोजल जर्मनी में होने वाली बातचीत का हिस्सा हो सकता है।
– सीरिया को लेकर जर्मनी में हो रही बातचीत में रूस, अमेरिका, सऊदी अरब और ईरान शामिल हो सकते हैं। मीटिंग म्यूनिख में रखी गई है।
– अल जजीरा की खबर के मुताबिक, रूस ने सीरिया के पांच साल के सिविल वॉर को खत्म करने के सवाल पर जर्मनी में दुनिया के प्रमुख देशों की बैठक से पहले प्रपोजल दिया है।
– यूएन में रूस के रिप्रेजेंटेटिव ने कहा कि वॉर खत्म करने का प्रपोजल जर्मनी में होने वाली बातचीत का हिस्सा हो सकता है।
– सीरिया को लेकर जर्मनी में हो रही बातचीत में रूस, अमेरिका, सऊदी अरब और ईरान शामिल हो सकते हैं। मीटिंग म्यूनिख में रखी गई है।